देश के दो दर्जन से ज्यादा प्रभावशाली लोगों की याददाश्त खत्म करने की गहरी साजिश को अंजाम देने वाले अज्ञात मास्टरमाइंड को दबोचने के लिए सीसीआई स्पेशल क्राइम ब्रांच के डायरेक्टर संजीव के लिए क्रिमिनोलॉजिस्ट डॉ. सूरी आखिरी उम्मीद थे। डिपार्टमेंट के भीतरी घमासान से जूझ रहे संजीव के लिए इस हाई प्रोफाइल केस में डॉ. सूरी का काला अतीत मददगार साबित होगा या नया बोझ?
सफेदा
Hind Yugm; First Edition (19 June 2024)